Skip to main content

जानें घूमने-फिरने के फायदे | Benefits of Travelling In Hindi - CG Trip

यात्रा के फायदे क्या है? Benefits of Travelling In Hindi:-

आज की Generation में किसका घुमने-फिरने का मन नही करता लेकिन, हम अपनी Life में इतने Busy हो जाते है की, अपने लिए भी कुछ Time नही निकाल पाते है। सुबह से शाम तक सिर्फ काम का Stress होता है, जिसकी वजह से हम अपनी Diet का भी ध्यान नही रखते। हमारी Life  में हमारे लिए ही Time नही बचता। ये एक Task के बराबर हो जाता है। जिससे हमारा शरीर बीमारों की तरह काम करने लगता है।

yatra krne ke fayde


आत्मा, शरीर और मन को खुश करने या Stress को दूर करने के लिए सबसे अच्छी दवा Travelling होती है। Travelling करने से हमे अलग-अलग शहरो के प्रसिद्ध व्यंजन, स्मारकों के इतिहास या प्रकृति का पता चलता है। हम अगर Sad हो या Stress में हो तो बड़ो से सुनने मिलता है की बहार चले जाओ घूम आओ Mood Fresh हो जायगा। अलग-अलग जगह Travelling करने से हमारे अन्दर आत्मविश्वास आता है, लोगो से मिलने और नई चीज़ जानने का मौका मिलता है।    

प्राकृतिक जगहों में जाना वहां के वातावरण में बैठने का अलग ही मजा होता है। हमारा Stress Level कम होता है, खुली आबो-हवा मिलती है। Travelling करने से हमारे हेल्थ में एक अच्छा असर पड़ता है नई-नई उमंगें-तरंगे मन में आती है। 

CG TRIP

आप Different जगहों में Travel करे, हर जगह का मौसम वातावरण विभिन्न दिखाई देगा। हर शहरो की या हर राज्यों की अलग अलग संस्कृति या कलाकृति देखने को मिलेगी।

आज कल की जनरेशन में Depression बड़ी समस्या बन गयी है। लोग छोटी से छोटी बातो से Depression में आ जाते है। जिससे कुछ लोग अपनी जिंदगी खत्म कर देना चाहते है, मेरा मानना है की इस सब का, एक ही उपाय है Travelling.

Travelling करने के कुछ और फायदे यह भी है :-

  • लोगो को जानने और समझने का मौका मिलता है ।
  • नई चीज़े सिखने मिलती है ।
  • Mood Fresh रहता है जिससे आप अपने Work के प्रति ज्यादा Active रहते है । 
  • Travelling करने से हमारा General Knowledge बढ़ता है ।
  • ट्रेवलिंग करने से हमारा Immunity System मजबूत होता है ।
  • हमारे शरीर में Positive Thinking आती है।  
  • ब्लडप्रेशर मेन्टेन रहता है।

छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल:-

चित्रकोट जलप्रपात (Chitrakote Falls)

छत्तीसगढ़ का सबसे प्रमुख और सबसे लम्बा जलप्रपात चित्रकूट जलप्रपात है, जो जगदलपुर से 40 किलोमीटर की दुरी में स्थित है। चित्रकूट जलप्रपात की ऊंचाई 90 फीट है। जो छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में इंदिरावती नदी पर स्थित है। चित्रकूट जलप्रपात देश का सबसे चौड़ा जलप्रपात है, इसकी चौड़ाई लगभग 150 मीटर है।बारिश के मौसम में इसके मनोहर दृश्य को देखने दूर-दूर से लोग आते है।  

CHITRKUT JALPRAPAT


रायपुर (Raipur)

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर है, रायपुर के मोती बाग, शास्त्री मार्केट चौक में हजरत सय्यद शेर अली (बंजारी वाले बाबा जान ) की दरगाह स्थित है। दरगाह बेहद खूबसूरत बनाई गयी है, दरगाह का निर्माण सन-1982 में शुरू हुआ। दरगाह में बेहद सुकून मिलता है। ऐसा माना जाता है कि जो शक्श यहाँ अपने दिल की मुराद/ मन्नत लेके आता है, वो जरुर पूरी होती है। शुक्रवार के दिन यहाँ बहुत भीड़ होती है। रायपुर में घुमने वाली जगहें - पुरखौती मुक्तांगन रायपुर, जंगल सफारी, ऊर्जा पार्क, महादेव घाट और चोर बाजार आदि।

इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान  

छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है, ये उद्यान इंद्रावती नदी के पास होने के कारण  इसका नाम इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान पड़ा। इस उद्यान की स्थापना सन- 1978 में हुई इसका क्षेत्रफल 2799.08 वर्ग किलोमीटर है। राज्य सरकार द्वारा टाइगर रिजेर्व 2009 में लागु किया गया।  

डोंगरगढ़ 

डोंगरगढ़ एक धार्मिक पयर्टन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, डोंगरगढ़ में माँ बमलेश्वरी मंदिर की प्रतिष्ठा देश-विदेश तक है। माँ बमलेश्वरी मंदिर विशाल पर्वत पर स्थापित है। मंदिर में जाने के लिए पहाड़ो पर बनी 1000 से ज्यादा सीढिया चढ़नी पड़ती है। ये मंदिर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है मंदिर के आस-पास बहुत ही मनोहर द्श्य देखने मिलता है।   

गंगरेल बांध:-

छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत धमतरी जिले में गंगरेल बांध स्थित है।  इस बांध को "श्री रविशंकर शुक्ल " के नाम पर रखा गया है, क्योंकि इस बांध का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी एवं अविभाजित म.प्र. के प्रथम मुख्यमंत्री श्री रवि शंकर शुल्क के नाम पर "रवि शंकर जलाशय" रखा गया है।  इस बांध की स्थापना सन-1978 में की गयी थी। बांध निर्माण की घोषणा सन-1972 में की गयी थी। इस बांध का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी जी के द्वारा किया गया था।

gangrel bandh


तो ये Travelling से जुड़े कुछ Facts है। Life को थोडा रोमांचक और Twist देने के लिए Travelling करना जरुरी है। 

हमारी website cgtrip में आपको कुछ जगहों के बारे में बताया गया है। उन जगहों की जानकारी निचे Link में दी गयी है अगर आप Chhattisgarh में travel करना कहते है तो हमारी website में visit करे।