Skip to main content

TOP 50 Chhattisgarh GK Question and Answer in hindi

 Chhattisgarh GK Question and Answer 2023 In Hindi

छत्तीसगढ़ भारत के 28 राज्यों में से एक है इसका गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ। छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है।  दोस्तो यह ब्लॉग Exam में पूछे जाने सवालों के हिसाब से बनाया गया है साथ ही जो लोग General Information के लिए पढ़ रहे हैं उनको भी यह जरूर लाभ पहुचायेगा। छत्तीसगढ़ में होने वाली कॉम्पिटिटिव परीक्षाओं में भी ये प्रश्न पूछे जाते हैं। 
Chhattisgarh gk question and answer


Chhattisagarh gk objective question answer

नीचे दिए गये Questions और answer बहुत उपयोगी है, और बहुत सारे competitive exam में पूछे गए है।  

1. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1 नवम्बर 2000 ई.
  • (B) 10 नवम्बर 2000 ई.
  • (C) 15 नवम्बर 2000 ई.
  • (D) 20 नवम्बर 2000 ई.
  • ANSWER (A) 1 नवम्बर 2000 ई.

02. छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय भाषा है ?

(A) हिंदी
(B) गौड़ी
(C) अंग्रेजी
(D) छत्तीसगढ़ी
ANSWER (A) हिंदी

03. छत्तीसगढ़ का कुल क्षेत्रफल कितना है?

ए) 125,192 किमी 2
बी) 135,192 किमी 2
सी) 145,192 किमी 2
डी) 155,192 किमी 2
ANSWER (B) 135,192 किमी 2

04. छत्तीसगढ़ की राजधानी क्या है?

a) बिलासपुर
b) रायगढ़
c) कोरबा
d) रायपुर
ANSWER (D)  रायपुर

05. प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता था ?

(A) उत्तर कोशल
(B) दक्षिण पांचाल
(C) उत्तर पांचाल
(D) दक्षिण कोशल
ANSWER (D) दक्षिण कोशल

06. चंगभाखड पहाड़ी स्थित है ?

(A) कोरिया में
(B) सरगुजा में
(C) जशपुर में
(D) बलरामपुर में
ANSWER (A) कोरिया में

07. सागौन के वन छत्तीसगढ़ के किस जिले में पाए जाते हैं ?

(A) बस्तर
(B) जशपुर
(C) सरगुजा
(D) बिलासपुर
ANSWER (D) बिलासपुर

08. छत्तीसगढ़ के नवीनतम वन्य जिव अभयारण्य है ?

(A) अबूझमाड़
(B) भोरमदेव
(C) मायकोट
(D) समरसोत
ANSWER (B) भोरमदेव

09. बादलखोल वन्य जीव अभयारण्य छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है ?

(A) बस्तर
(B) जशपुर
(C) रायपुर
(D) बिलासपुर
ANSWER (B) जशपुर

10. पामेड़ वन्यजीव अभयारण्य छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है ?

(A) सरगुजा
(B) बीजापुर
(C) बिलासपुर
(D) रायपुर
ANSWER (C)  बिलासपुर

11. स्थापना के आधार पर छत्तीसगढ़ का भारत के राज्यों में क्रम है ?

(A) 25 वां
(B) 26 वां
(C) 27 वां
(D) 28 वां
ANSWER (B) 26 वां

12. छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य प्रतीक चिन्ह में किस फसल की बालियाँ अंकित है ?

(A) गेंहूं
(B) ज्वार
(C) बाजरा
(D) धान
ANSWER (D) धान

13. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?

(A) प्रभात कुमार
(B) दिनेश नंदन सहाय
(C) सी. रंगराजन
(D) भाई महावीर
ANSWER (B) दिनेश नंदन सहाय

14. छत्तीसगढ़ का मातृ राज्य कौन-सा है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
ANSWER (A) मध्य प्रदेश

15. छत्तीसगढ़ में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं ?

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
ANSWER (A) 3

16. छत्तीसगढ़ में वन्य जीव अभ्यारण्यों की संख्या कितनी है ?

(A) 7
(B) 8
(C) 10
(D) 11
ANSWER (D) 11


17. रानीदाह जलप्रताप किस जिले में स्थित है ?

(A) दुर्ग

(B) जशपुर

(C) कोरबा

(D) बस्तर

ANSWER (B) जशपुर


18. मंद्रा जलप्रताप कहाँ स्थित है ?

(A) लोहडीगुड़ा

(B) पोटानर

(C) कोरबा

(D) टोकपाल

ANSWER (D) टोकपाल


19. चित्रकूट जलप्रताप कहाँ स्थित है ?

(A) ओडिशा

(B) मध्य प्रदेश

(C) छत्तीसगढ़

(D) कर्नाटक

ANSWER (C) छत्तीसगढ़


20. अमृतधारा जलप्रताप राज्य के किस जिले में स्थित है ?

(A) कवर्धा

(B) कोरिया

(C) सरगुजा

(D) जशपुर

ANSWER (B) कोरिया


22. छत्तीसगढ़ का प्रथम मराठा शासक था ?

(A) भास्कर पंत

(B) बिम्बाजी भोंसला

(C) रघुजी

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER (B) बिम्बाजी भोंसला


23. छत्तीसगढ़ की सीमा का अधिकांश भाग किस राज्य की सीमा से लगा हुआ है ?

(A) आन्ध्र प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) ओडिशा

(D) मध्य प्रदेश

ANSWER (C) ओडिशा


24. भोरमदेव वन्यजीव अभयारण्य छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है ?

(A) रायपुर

(B) कर्वधा

(C) जशपुर

(D) बिलासपुर

ANSWER (B) कर्वधा


25. इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है ?

(A) रीवा

(B) सरगुजा

(C) बीजापुर

(D) बिलासपुर

ANSWER (C) बीजापुर


26. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ में नहीं हैं ?

(A) इन्द्रावती

  • (B) काजीरंगा

(C) गुरु घासी गढ़

(D) कांगेर घाटी

ANSWER (B) काजीरंगा


27. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है ?

(A) नर्मदा

(B) मण्ड

(C) महानदी

(D) इन्द्रावती

ANSWER (C)  महानदी


28. महानदी किस जिले से निकलती है ?

(A) रायगढ़

(B) सरगुजा

(C) धमतरी

(D) बिलासपुर

ANSWER (C) धमतरी


29. इनमें से कौन-सा वन्य प्राणी अभयारण्य छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित नहीं हैं ?

(A) बारनवापारा

(B) कांगेर घाटी

(C) अचानकमार

(D) बान्धवगढ़

ANSWER (D) बान्धवगढ़


30. चित्रकूट बांध किस नदी पर स्थित है ?

(A) इन्द्रावती

(B) जोंक

(C) शिवनाथ

(D) इर्ब

ANSWER (A) इन्द्रावती


31. छत्तीसगढ़ में तीरथगढ़ जलप्रताप किस नदी पर निर्मित है ?

(A) मुंगबहार

(B) डाकिनी

(C) इन्द्रावती

(D) शाकिनी

ANSWER (A) मुंगबहार


32. निम्न में से कौन-सा जलप्रताप बस्तर में नहीं है ?

(A) चित्र धारा

(B) मंद्रा

(C) तीरथगढ़

(D) तामड़ा घूमर

ANSWER (D) तामड़ा घूमर


33. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है ?

(A) पैरी परियोजना

(B) कोडार परियोजना

(C) महानदी परियोजना

(D) जोंक परियोजना

ANSWER (C) महानदी परियोजना


34. छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा जलाशय कौन-सा है ?

(A) कोडार जलाशय

(B) रविशंकर जलाशय

(C) मिनीमाता जलाशय

(D) सोंढ़र जलाशय

ANSWER (C)  मिनीमाता जलाशय


35. छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय पशु क्या है ?

(A) शेर

(B) हिरण

(C) जंगली भैंसा

(D) सांभर

ANSWER (C) जंगली भैंसा


36. छत्तीसगढ़ क्षेत्र से प्रथम महिला सांसद कौन थी ?

(A) गंगा पोटाई

(B) करूणा शुक्ला

(C) मिनीमाता

(D) रश्मि देवी

ANSWER (C) मिनीमाता


37. छत्तीसगढ़ में आर्यों का प्रवेश व प्रसार किस काल में हुआ ?

(A) उत्तर-वैदिक काल में

(B) ऋग्वैदिक काल में

(C) ये दोनों में

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER (A) उत्तर-वैदिक काल में


38. छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य प्रतीक चिन्ह की आकृति कैसी है ?

(A) गोलाकार

(B) सर्पाकार

(C) आयताकार

(D) वर्गाकार

ANSWER (A) गोलाकार


39. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बांध कौन सा है?

(A) गंगरेल बांध

(B) मुरुम सिल्ली बांध

(C) खुटाघाट डैम

(D) हसदेव बांगो बांध

ANSWER (A) गंगरेल बांध


40. छत्तीसगढ़ की गंगा कहा जाता है। 

(A) शिवनाथ नदी

(B) गंगा नदी 

(C) महानदी

(D) इंदेरावती नदी

ANSWER (C) महानदी


41. प्रसिद्ध पीथम पुर शिव मंदिर किस नदी पर स्थित है ?

(A) शिवनाथ नदी 

(B) हसदेव नदी 

(C) महानदी

(D) मांड नदी 

ANSWER (B) हसदेव नदी 


42. जोगीमारा की गुफाएँ निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?

(A) सरगुजा 

(B) जशपुर

(C) कोरिया

(D) बस्तर 

ANSWER (A) सरगुजा 


43. प्राचीन काल में डोंगरगढ़की बमलेश्वरी देवी को किस नाम से पुकारा जाता था?

(A) माँ महामाया 

(B) माँ दंतेश्वरी 

(C) माँ दुर्गा

(D) माँ महेश्वरी 

ANSWER (D) माँ महेश्वरी


44. बगीचा हिल स्टेशन किस जिले का प्रशिद्ध पर्यटन स्थल है ?

(A) सरगुजा 

(B) कवर्धा

(C) रायगढ़ 

(D) जशपुर

ANSWER (D) जशपुर


45. कबीरपंथियो का तीर्थ स्थल है?

(A) दामाखेड़ा

(B) गिरौधपुरी

(C) कवर्धा 

(D) कोरबा

ANSWER (A) दामाखेड़ा


46. मदकू द्वीप छत्तीसगढ़ में क्यों प्रसिद्ध है?

(A) गुरु घासीदास का निवार्ण स्थल

(B) पशु मेले के करण

(C) मसीही मेले के करण

(D) गुरु धर्मदास की जन्मस्थली

ANSWER (C) मसीही मेले के कारण


47. मैनपाट किस जिले में स्थित है ?

(A) रायपुर

(B) बिलासपुर

(C) सरगुजा

(D) बस्तर

ANSWER (D) सरगुजा


48. गर्म पानी का झरना जिसे तातापानी कहते है निम्नलिखित में से किस जिले में बहता है ?

(A) सूरजपुर 

(B) कोंदागावं

(C) धमतरी 

(D) बलरामपुर 

ANSWER (D) बलरामपुर


49. आवापल्ली गुफा स्थित है?

(A) दंतेवाडा

(B) बीजापुर

(C) नारायणपुर

(D) सुकमा

ANSWER (B) बीजापुर


50. छत्तीसगढ़ का प्रयाग किसे कहा जाता है?

(A) राजिम 

(B) आरंग 

(C) सिरपुर

(D) शिवरीनारायण 

ANSWER (A) राजिम 

पोस्ट में आपने chhattisgah के Top 50 Question और Answer देख लिए होगे। आशा करते है की हमारी जानकारी आपके काम आयगी। Thankyou |


Keyword

cg gk in hindi
छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज 2022 
छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
top 50 gk questions in hindi
chhattisgarh gk question answer in hindi
top 50 gk questions with answers for competitive exams in hindi
chhattisgarh gk questions in hindi
top 500 gk questions in hindi